गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया:6 बॉल पर 15 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था, दीपक चाहर डिफेंड नहीं कर सके

गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया:6 बॉल पर 15 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था, दीपक चाहर डिफेंड नहीं कर सके IPL के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को एक ओवर में 15 रन का टारगेट दिया गया है। गुजरात ने 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया क्रीज पर हैं। दीपक चाहर ने जेराल्ड कूट्जी को कैच आउट कराया। वानखेड़े स्टेडियम में बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा है, इस कारण गुजरात को संशोधित टारगेट मिला है। टॉस…

Read More