गिरफ्त में आया साले को चाकू मारने वाला जीजा

उज्जैन। रक्षाबंधन से एक दिन पहले महिदपुररोड थाना क्षेत्र के ग्राम सगवाली में रहने वाले सरवन पिता धन्नालाल पर उसके जीजा ने दिनेश पिता बालू ने ईसनखेड़ी फंटा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। सरवन के गंभीर घायल होने पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ धारा 109, 296, 115 (2), 351 (3) का संगीन मामला दर्ज किया था। महिदपुररोड थाना एसआई प्रेम मालवीय ने बताया कि चाकू मारने के बाद दिनेश भाग निकला था। घायल के बयान दर्ज करने पर सामने आया था कि जीजा ग्राम टकरावदा…

Read More