उज्जैन। बोहरा दम्पति ने पहचान का फायदा उठाकर कारोबार के लिये बोहरा परिवार को अपने झांसे में लिया और नकली सोना गिरवी रख 1.9 करोड़ की ठगी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पति को हिरासत में ले लिया है। पत्नी की तलाश में टीम इंदौर पहुंची है। सैफी मोहल्ला केडी गेट पर रहने वाले कुतुबुद्दीन पिता कमरूउद्दीन आष्टा वाले ने 2 दिन पहले जीवाजीगंज थाने पर शिकायत करते हुए बताया था कि उनके साथ नकली सोना गिरवी रखकर 1.9 करोड़ की धोखाधड़ी की गई…
Read More