खुसूर-फुसूर तो क्या इस बार भी आयोजन बगैर एक्ट के होगा

खुसूर-फुसूर तो क्या इस बार भी आयोजन बगैर एक्ट के होगा वर्ष 2028 में शहर में बडे आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। इसमें धीरे-धीरे गति आती जा रही है लेकिन सवाल फिर वही खडा हो रहा है कि इस धीमी गति के चलते अब तक जितने कार्य स्वीकृत हुए हैं और जो काम आयोजन की आवश्यकता के अनुसार किए जाने हैं क्या वे समय पर पूरे हो सकेंगे। कुछ समय पूर्व प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया ने आकर इन कामों का धरातल देखा था। उनके यहां…

Read More