हर किसी को अपनी शादी में कुछ अनोखापन चाहिए,खर्च की परवाह नहीं, उज्जैन के युवा शादी के कार्ड बनाने से लेकर ड्रेसिंग तक की जिम्मेदारी प्लानर को सौंप रहे 

 उज्जैन। शादी के लिए सही जीवनसाथी चुनना मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी मुश्किल होता है शादी के लिए सही लोकेशन और वहां की सुविधाओं को तलाशना। इससे बचने के लिए लोग वेडिंग प्लानर यानी विवाह की तमाम जिम्मेदारियां ले लेने वालों के पास अपनी डिमांड लेकर जाते हैं। चूंकि अभी शादियों का सीजन चल रहा है, उज्जैन में हर किसी को अपनी शादी में कुछ अनोखापन चाहिए। कोई रायल एंट्री के लिए रथ और राजाओं जैसी आवभगत की मांग कर रहा है, तो कोई सेलिब्रिटीज की तरह। इसके लिए…

Read More