रदा में करणी सेना एवं सर्व समाज परिवार का जनक्रांति आंदोलन आंदोलनकारी मांग पर अडिग, खचा-खच भरा स्टैडियम – अध्यक्ष की मांग- प्रशासन लिखित में दे मजिस्ट्रियल जांच का भरोसा,भारी सुरक्षा व्यवस्था

हरदा । अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर करणी सेना परिवार का जनक्रांति आंदोलन हरदा के नेहरू स्टेडियम में  देर शाम समाचार लिखे जाने तक लगातार जारी है। आंदोलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं, इसे जिले के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन बताया जा रहा है। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ से माहौल पूरी तरह आंदोलनमय बना हुआ है।आंदोलन स्थल नेहरू स्टैडियम खचाखच भरा हुआ है। यहां तक की आंदोलनकारी हजारों की संख्या में बाहर भी मौजूद हैं। कडी सुरक्षा की व्यवस्था की…

Read More