क्षिप्रा में डूबती मां-बेटी को होमगार्ड जवान ने बचाया

उज्जैन। आंध्रप्रदेश से धार्मिक यात्रा पर आई मां-बेटी सोमवार सुबह क्षिप्रा नदी रविदास घाट पर नहान करने पहुंची थी। नहान के दौरान लक्ष्मीकुमारी 45 साल अचानक गहरे पानी में चली गई। उसे डूबता देख बेटी बचाने के लिये नदी में कूदी तो उसे भी गहराई का अंदेशा नहीं होने पर डूबने लगी। लोगों ने दोनों को डूबता देख शोर मचाया तो घाट पर पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड जवान सुनील सिंह तुरंत पहुंचा और दोनों मां-बेटी को रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर ले आया। रविवार को भी रामघाट पर…

Read More