क्षिप्रा में आखरी डूबकी लगाने कूदा युवक  नहीं आया बाहर -दोस्तों के साथ आया था उज्जैन, आज होगा पोस्टमार्टम

उज्जैन। क्षिप्रा नदी सिद्ध आश्रम के सामने दोस्तों के साथ युकव ने आखरी डूबकी लगाने की बात कहीं और नदी में कूद गया, जब वापस बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर मचाया। गोताखोरों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। महाकाल थाना एएसआई शंकरलाल कनौजिया ने बताया कि मंगलवार शाम 4.30 बजे क्षिप्रा नदी में युवक के डूबने की खबर मिलने पर सिद्ध आश्रम पहुंचे थे। कुछ देर में गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया था। युवक की मौत हो चुकी थी। जानकारी…

Read More