उज्जैन। एक बार फिर से कोरोना का प्रभाव बढने की स्थिति देश के अन्य शहरों में सामने आ रही है। प्रधानमंत्री से मिलने वालों को पहले टेस्ट करवाने की शर्त रख दी गई है। ऐसे में उज्जैन में भी संसाधनों की स्थिति कमजोर ही सामने आ रही है। सीएमएचओ डा.अशोक पटेल के अनुसार 200 जांच कीट का पर्चेस आर्डर दिया गया है। 30 बेडेड अस्पताल तैयार है।अन्य संसाधन हालात के अनुसार तत्काल जुटा लिए जाएंगे। देश के अन्य भागों के साथ ही पास के जिले इंदौर में भी मरीजों की…
Read More