अतिक्रामकों ने टाईल्स लगाई,दिवारें खडी की ,फर्शियां लगाई, नालियां जाम नालियों पर अतिक्रमण रहवासियों के जी का जंजाल बना -सफाईकर्मी के लिए भी समस्या ,कीडे मकोडे के साथ जहरीले जानवर पनाह पा रहे

उज्जैन। शहर भर की कालोनियों में नालियों पर स्थाई अतिक्रमण रहवासियों के जी का जंजाल बन रहा है। उनके लिए स्वास्थ्य की समस्या खडी हो रही है। नालियों की गंदगी साफ नहीं हो पा रही है। पानी रूककर घरों में घुस रहा है। नालियों में कीडे मकौडे , मच्छर पनप रहे हैं और इनके साथ जहरीले जीव भी पनाह पा रहे हैं। इसे लेकर की जाने वाली शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हरिहर कालोनी, सुभाष नगर, उज्जैन में नाली पर पक्का निर्माण कर उस पर टाईल्स…

Read More