जामुन खाने निकले थे छात्र, कालीसिंध नदी से मिली लाश

उज्जैन। घर से जामुन खाने का बोलकर निकले 2 छात्र वापस नहीं लौटे। शाम के दोनों के कपड़े और मोबाइल कालीसिंध नदी किनारे पर मिले। डूबने की आशंका में तलाश शुरू की गई। अंधेरा होने के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गये। शनिवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। दोनों की मौत होने की खबर से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया था। घटनाक्रम तराना तहसील के ग्राम बडी तिलावत का होना सामने आये है। शुक्रवार दोपहर ग्राम में रहने वाले रोहित पिता शंकरसिंह राजपूत 18…

Read More