उज्जैन। शिप्रा नदी के पास कार्तिक ग्राउंड में लगने वाले पारंपरिक कार्तिक मेले में अवैध झूले बंद किए जाने के बाद नगर निगम ने मोटर साइकिल एवं कार सर्कस को भी बंद कर दिया है। इसी निर्णय का विरोध करते हुए सर्कस संचालक ने नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर सर्कस पुनः प्रारंभ कराने की मांग की है। संचालक शुभम कुशवाहा ने बताया कि सर्कस संचालन से पहले नगर निगम से पूरी अनुमति ली गई थी एवं टेंडर प्रक्रिया के अनुसार सभी शर्तों का पालन किया गया। इसके बावजूद…
Read More