कान्ह का प्रदुषित पानी जलीय जीवों के लिए हानिकारक बना शिप्रा में प्रदुषण से मछलियों के मरने का क्रम मावठे से कम हुआ -दो से तीन घाटों पर मरी मछलियों की स्थिति और बदबू के हाल

  उज्जैन । गर्मी के इन दिनों में मोक्षदायिनी शिप्रा में घाटों पर पानी रूका हुआ है। कुछ घाटों पर पानी रोक देने एवं प्रदुषण से मछलियों के मरने का सिलसिला चल रहा है। मरी हुई मछलियों के पानी में तैरते रहने और घाट किनारे आने से श्रद्धालु आहत हो रहे हैं।  मरी मछलियों की स्थिति देखकर पर्याप्त पानी नहीं होने के साथ ही गंदे नालों का प्रदुषित पानी जलीय जीव के जीवन के लिए घातक हो रहा है। वैसे पिछले तीन दिनों से मावठा गिरने और हवाओं के चलने…

Read More