उज्जैन। पिछले दो दिनों से दिन भर की तेज गर्मी के बाद शाम को बादल एवं बारिश से उमस भडक रही है और इससे आमजन पसीने में तर हो रहा है। उमस के बढने से गर्मी बेकाबू हो रही है। इसके साथ ही बिजली का कई बार जाना और आना भी आमजन को परेशान किए हुए है तो पर्याप्त एवं स्वच्छ पानी को लेकर भी आमजन परेशान है। मानसून आने ही वाला है । जून में गर्मी ने जमकर कोहराम मचाया है। पिछले 9 दिनों से तापमान ने आमजन जीवन…
Read More