उज्जैन। 7 माह से जमीन का नामांतरण कराने के लिये चक्कर लगा रहे कृषक ने गुरूवार को एसडीएम से शिकायत की तो पटवारी ने कार्यालय के बाहर आकर कृषक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कृषक ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। घट्टिया तहसील के ग्राम नजरपुर में रहने वाले कृषक बलराम नागर ने तहसील कार्यालय में अपनी सिलोदा रावल और ग्राम उज्जैनिया की जमीन का नामातंरण कराने के लिये आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी ओलक पांडे लगातार टाल-मटौल…
Read More