‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की हकीकत: आधे पौधे सूखे, ट्री-गार्ड का टेंडर फाइलों में दबा

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की हकीकत: आधे पौधे सूखे, ट्री-गार्ड का टेंडर फाइलों में दबा उज्जैन नगर निगम का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हकीकत में जमीन पर विफल साबित हो रहा है। पिछले साल निगम ने जनसहयोग से करीब एक लाख पौधे लगाए थे। इनकी सुरक्षा के लिए 27 लाख रुपए के ट्री-गार्ड का टेंडर निकाला गया, कंपनियों ने इसमें रुचि भी दिखाई, लेकिन अफसरों ने दर ही स्वीकृत नहीं की। नतीजा, ट्री-गार्ड कभी नहीं लग पाए और खुले में पड़े पौधे मवेशियों द्वारा नष्ट या…

Read More