उज्जैन। परिवार के साथ आई 3 साल की मासूम खेलते हुए महाकाल घाटी चौराहा तक आ गई। एएसआई की सक्रियता से 1 घंटे में मासूम के परिजनों का पता लगा लिया गया। जो गमी के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि महाकाल चौराहा पर 3 साल की मासूम को रोता देख वहां से गुजर रहे लक्ष्य परमार और उसकी बहन सुहानी परमार थाने लेकर पहुंचे थे। मासूम बालिका अपना नाम और पता नहीं बता पा रही थी। उसके परिजनों को तलाशने के…
Read More