उज्जैन में 28वां भुजरिया महापर्व:भगवान महाकाल-गोगादेवजी का होगा मिलन; शोभायात्रा और मेले में शामिल होने देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

उज्जैन में 28वें भुजरिया पर्व का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान जाहरवीर गोगादेवजी की छड़ियों (निशान) का दो दिवसीय मेला से शुरू हो गया है। देश भर से गोगादेवजी की छड़ियां वाल्मीकि धाम पहुंच चुकी हैं। रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भगवान महाकाल और गोगादेवजी का मिलन होगा। इसके बाद निशान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से गोगादेवजी के श्रद्धालु, अखाड़े, गायन दल और संतगण इस महापर्व में शामिल होने उज्जैन आए हैं।…

Read More