उज्जैन में निकला मोहर्रम का जुलूस प्रशासन ने ड्रोन से रखी नजर – सुरक्षा व्यवस्था में 650 पुलिस जवान तैनात किए गए 

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।   उज्जैन में रविवार अल सुबह इमामबाड़े से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में समाजजन जुलूस में शामिल हुए। प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से नजर रखते हुए व्यवस्था बनाई। वहीं सुरक्षा में 650 पुलिस जवान तैनात किए गए।  गीता कॉलोनी स्थित इमामबाड़े से बड़े साहब निकले जो यहां से जुलूस शुरू हुआ। आगे मार्ग में निकास चौराहा से छोटे साहब जुलूस में शामिल हुए। यहां से जुलूस नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, तोपखाना, गुदरी, गोपाल मंदिर से होकर इमामबाड़े पर पहुंचा।जुलूस में बड़ी संख्या में…

Read More