उज्जैन की लीना वर्मा की कहानी: मौत से पहले ‘धन्यवाद’ की मिसाल बनी एक डायरी उज्जैन की लीना वर्मा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी लिखी गई डायरी हर किसी की आंखें नम कर देने वाली है। 43 वर्षीय लीना ने 22 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट के कारण अंतिम सांस ली, लेकिन उससे पहले उन्होंने जिस भाव से अपने जीवन के हर पात्र का आभार व्यक्त किया, वह आज एक मिसाल बन गया है। जीवन के अंत में भी कृतज्ञता लीना की डायरी का एक-एक शब्द उनकी सकारात्मक…
Read More