इंदौर से कार में छुपाकर ला रहा था अवैध शराब की पेटियां

उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद अवैध कारोबार के मामले सामने आने लगे है। मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जीवनपुर खेड़ा मार्ग पर घेराबंदी की और कार को रोक तलाशी ली। जिसमें देशी शराब के छह पेटी रखी होना सामने आया। चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। पंवासा थाना प्रभारी गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि लालपुर रोड से श्री सिंथेटिक्स की ओर कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 2184 आ रही है। जिसमें…

Read More