इंगोरिया में हुई हत्या का 24 घंटे में खुलासा चरित्रशंका में पति ने दबाया था पत्नी का गला

उज्जैन/इंगोरिया। ग्राम बलेडी में शनिवार सुबह 2 बच्चों की मां घर में मृत पड़ी मिली थी। जांच में मारपीट होना और गला दबाया जाना सामने आया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और 24 घंटे में हत्या का सुराग तलाशकर मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया। चरित्रशंका में उसने हत्या का अंजाम दिया था। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी में रहने वाले कनीराम पिता भैरूलाल ने शनिवार सुबह पुलिस को सूूचना देकर बताया था कि उसकी बहू सपना घर में मृत अवस्था में पड़ी है।…

Read More