आरोपी चाक्या गांव से लेकर आया था भरमार बंदूक

उज्जैन। माकडोन पुलिस ने 2 दिन पहले ग्राम चाक्या जंगल मार्ग से भरमार बंदूक के साथ रामबाबू पिता टकेसिंह मोंगिया निवासी ग्राम नांदेड को गिरफ्तार ्िरकया था। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। आरोपी ने ग्राम चाक्या के रहने वाले जीवन मोंगिया से बंदूक लेकर आना कबूल किया है। पुलिस ने रविवार को जीवन की तलाश में दबिश मारी लेकिन वह फरार होना सामने आया। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि मोंगिया समाज के लोगों द्वारा जंगल…

Read More