उज्जैन । प्रदेश सरकार की तबादला निती के तहत आनलाईन तबादला आवेदन के तीन विभागों में तारीख बढा दी गई है। अब 21 मई तक इन विभागों में आवेदन हो सकेंगे। आफ लाईन वाले विभागों में आवेदन की अंतिम तारीख 16 मई निकल चुकी है। ऐसी स्थिति में आनलाईन वाले विभागों में तबादलों के आदेश भी अब 25 मई से ही जारी होंगे। इसके लिए विभागीय आयुक्तों की और से सूचना जारी की गई है। तबादलों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग में आनलाईन आवेदनों का आमंत्रण किया गया था।…
Read More