अपरांन्ह में चली धूल भरी आंधी,काले बादल कुछ मिनटों में छाए रोहिणी गली , 22 मिनट जोरदार बारिश,आधा दर्जन पेड गिरे – मौसम साफ,कडक धूप,बादल,बारिश, नौतपा के चौथे दिन चार तरह का मौसम रहा

उज्जैन। नौतपा के चौथे दिन रोहिणी गली है। करीब 22 मिनट तक शहर में जोरदार बारिश हुई है। इससे पहले मानसून की तरह ही काले बादल आसमान में कुछ ही देर में छा गए। बादलों में गडगडाहट हुई और बिजली चमकने के साथ ही कुछ देर में बारिश हुई। शहर में अनेक स्थानों पर पेड धराशायी हुए हैं। बिजली व्यवस्था इस दौरान पूरी तरह से गडबडा गई थी। देर शाम तक मौसम बारिश का बना हुआ था काले बादल छाए हुए थे। बुधवार को नौतपा के चौथे दिन सुबह से…

Read More