कैमरे के सामने जहर खाने से पहले लिखा था सुसाइड नोट -पुलिस ने मोबाइल-नोट किया जप्त, आज होगें परिजनों के बयान

उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग हाटकेश्वर के समीप तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाली महिला ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटनाक्रम के बाद मोबाइल कैमरे के सामने जहर खाने का वीडियो और सुसाइट नोट सामने आया है। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाली नूपुर पिता सतीश जाट 25 साल की रविवार देर शाम मौत होना सामने आया था। उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि उसने मोबाइल…

Read More