अभिभाषक मकसूद को गोली मारने की धमकी

उज्जैन। मिर्जा नईम बेग मार्ग पर रहने वाले अभिभाषक मकसूद पिता मसरद अली की शिकायत पर खाराकुआ थाना पुलिस ने लाल मस्जिद के पास रहने वाले नफीश शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351 (2) और 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया है। मकसूद अली ने शिकायत में बताया कि 7-8 जुलाई की रात 1.11 बजे और 1.13 मिनट पर उनके मोबाइल पर नफीश शेख का मोबाइल नम्बर 9203148493 से फोन आया था। रिसिव करने पर नफीश ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल…

Read More