उज्जैन। एक बार फिर से विवाह व्यवसाय से जुडे व्यापारियों के लिए मंदी का दौर शुरू होने वाला है। जून के प्रथम सप्ताह के बाद यह मंदी 150 दिनों तक रहेगी। इसमें तमाम व्यापारी प्रभावित होंगे। 8 जून से विवाहों पर विराम लगेगा ऐसा गुरू ग्रह के अस्त होने के कारण होगा। इसके बाद सीधे करीब 5 माह बाद विवाह से जुडे व्यवसाय में मंदी का दौर दूर होगा। वर्तमान में विवाहों से जमकर व्यवसाय चलते हैं। विवाह होने पर सोना चांदी,कपडे,बर्तन,होटल,मैरिज गार्डन,केटरिंग,सहित धर्मशाला,इवेंट मैनेजमेंट सहित अन्यानेक व्यवसाय सीधे तौर…
Read More