खेत फट रहे,जड टूट रही,किसान चिंता में ,अगले 5-7 दिन में वर्षा क आसार कृषि विभाग के अनुसार सोयाबीन की स्थिति संतोषजनक -जिले में 5.13 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल लगाने का लक्ष्य रहा

 उज्जैन । जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में 5.13 लाख हेक्टेयर में फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया । जिले में सोयाबीन की फसल लगभग 50 से लेकर 55 दिन के अवस्था में हो गई है। वर्तमान में सोयाबीन की फसल की स्थिती संतोष जनक है। जिले में शुक्रवार तक357.20 मि.ली. वर्षा हो चुकी है। इधर कृषकों के खेत पानी के अभाव में फटने लगे हैं इससे पौधे की जड टूटने लगी है किसान वर्षा की चिंता में डूबा हुआ है। वर्षा की चिंता में डूबे किसानों को कृषि…

Read More