पार्षद कुवाल ने उठाया आनलाईन सेंटर पर अवैध वसूली का मसला
उज्जैन। उज्जैन जिला सीमा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत एम.पी. ऑन लाईन पर आवेदन किये जा रहे हैं। ये आवेदन एम.पी. ऑन लाईन (कियोस्क) द्वारा गरीब हितग्राहियो से अवैध वसूली कर उनका आर्थिक शोषण करते हुए किए जा रहे हैं। मामला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के संज्ञान में लाया गया है।भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जितेन्द्र कुवाल ने बताया कि एम.पी. ऑन लाईन (कियोस्क) पर आवेदन करने के नाम पर 300 रूपये से लेकर 800 रूपये तक वसूले जा रहे है जिससे हितग्राही पर काफी आर्थिक बोझ पड रहा है। इस मामले में कलेक्टर से मुलाकात करते हुए उन्हें इससे अवगत करवाते हुए लिखित में ज्ञापन दिया गया है। कलेक्टर से मांग की गई है कि समस्त एम.पी. ऑन लाईन कियोस्क पर एक निर्धारित राशि तय की जाये जिससे की आम जन से होने वाली अवैध वसूली को रोका जा सके।