ड्रोन से रखी जाएगी नजर, अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात

उज्जैन। होली पर्व पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने के लिये पूरे शहर में ड्रोन से नजर रखेगी। वहीं संवेदनशील क्षेत्र में वीडियो और सीसीटीवी कैमरों में कैद रहेगें। अतिरिक्त फोर्स बुधवार रात तक उज्जैन पहुंच जाएगा।
सोमवार को एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल आगमी होली-रंगपंचमी और गुड़ी पड़ाव तक सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के लिये थाना प्रभारी, सूचना संकलन की अलग-अलग बैठक आयोजित की। जिसमें मार्च-अप्रैल के बीच सभी धर्मो के पर्वो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर के दिशा निर्देश जारी किये गये। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि होली-रंगपंचमी पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। हर थाना क्षेत्र में तीन पुलिस मोबाइल तैनात कर भ्रमण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी और पुलिस कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिये पीएचक्यू से एसएफ की तीन कम्पनी बुलाई गई है। जिले में 8-8 घंटे की शिफ्ट में 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेगें। बैैठक के दौरान सूचना संकलन से जुड़े विभाग के पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। होली-रंगपंचमी पर प्रमुख चौराहों पर बेरिकेट्स लगाकर हुडदंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने को कहा गया है।