April 26, 2024

उज्जैन। फेसबुक पर फनी वीडियो अपलोड़ करने पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा देकर शातिर बदमाशों ने युवक के बैंकों में खाते खुलवा लिये। तीन माह में 4 से 5 करोड़ को लेनदेन किया। युवक को पता चला तो उसे धमकाया जाने लगा। सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ है। युवक ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी गुहार लगाई है।
तेलीवाड़ा चौराहा पर चाय की दुकान पर काम करने वाले राहुल पिता कैलाश मालवीय निवासी मोहननगर की पहचान कुछ माह पहले सत्यप्रकाश पांडे से हुई थी। जिसने राहुल को इंदौर में रहने वाले सौरभ यादव से मिलवाया और फेसबुक पर फनी वीडियो नाम के पेज पर साउथ की मूवी और वीडियो अपलोड करने पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कहीं। राहुल ने नौकरी की हामी भर दी। सौरभ ने उसे इंदौर बुलाया और 15 दिनों तक राहुल वहीं रहा। उसके बाद उज्जैन आकर सौरभ ने उसके एचडीएफसी, कोटक बैंक में खाते खुलवा दिये। चैकबुक पर साइन कराकर अपने पास रख ली। उससे कहा गया कि खाते में मालिक का पैसा आयेगा। जनवरी माह में राहुल को बैंक की ओर से बताया कि खातों से लाखों का ट्रांजेक्शन हो रहा है।