आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों में बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

सुसनेर। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गसा। इसके उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सुसनेर विकासखंड के तमात आंगनवाड़ी केंद्रों पर तथा स्कूलों में बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई है। चीफ बीएमओ डॉक्टर राजीव बससेना ने बताया की विकासखंड के प्रत्येक गांव व नगरीय क्षेत्र में 19 हजार बच्चो को यह गोलियां खिलाई गई है। साथ ही उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया। आपको बता दे की इसको लेकर गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्कूलों के शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण भी दिया गया था।