March 29, 2024

उज्जैन। सोशल मीडिया पर डेढ़ साल की मासूम को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने और चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय टोन नम्बर पर शिकायत पहुंचने के बाद टीम मौके पर पहुंची। मां की हैवानित का पता चलते ही मासूम को माृतछाया के सुपुर्द किया गया और मां के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 में प्रकरण दर्ज करने के लिये पुलिस को पत्र लिखा गया। वाक्य बडऩगर के जूना शहर बालाजी मंदिर के पास ठाकुर साहब की हवेली का होना सामने आया है। जहां रहने वाली कोमल पति धर्मेन्द्र चौहान अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बेटी लतिका की आये दिन बेरहमी से पीटाई करती थी। उसकी बेटी के प्रति ममता पूरी तरह से मर चुकी थी। वह बेटी को जमीन पर पटक-पटक जान लेने पर आमदा थी। जिसका आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल करने के साथ चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय टोल नम्बर पर शिकायत की। 24 फरवरी को चाइल्ड लाइन की टीम बडऩगर पहुंची और जांच शुरु की। आसपास के लोगों ने मासूम के प्रति मां की हैवानियत की कहानी बयां की। टीम ने मासूम को अपने कब्जे में लिया और मां को साथ लेकर महिला थाने पहुंचे। मासूम को मातृ छाया के सुपुर्द किया गया और केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाइन की ओर से बडऩगर थाना पुलिस को मामले में मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिये पत्र लिखा गया।