हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचा थाने- राजसी सवारी के लाइव प्रसारण पर आपत्तिजनक कमेंट्स

0

उज्जैन। श्रावण-भादो मास की प्रमुख राजसी सवारी सोमवार को निकाल गई। सवारी का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा था। उसी दौरान इंस्टाग्राम आईडी पर वर्ग विशेष के यूजर ने बाबा महाकाल को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स कर दिया। कॉमेंट्स के सामने आते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

महाकाल मंदिर से सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की राजसी सवारी पूरे वैभव के साथ निकाली गई थी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवारी का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। रामघाट से बाबा महाकाल की पार्टी का पूजन के बाद सवारी अपने परंपरागत मार्ग से मंदिर की ओर लौट रही थी इस दौरान लाइव प्रसारण पर वर्ग विशेष के एक यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी सुलेमान अंसारी 26-26 पर बाबा महाकाल को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स कर दिया। लाइव प्रसारण देख रहे लोगों ने कमेंट्स देखा तो आक्रोश की स्थिति बन गई। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जानकारी लगते ही महाकाल थाने पहुंच गए जहां शिकायत की आवेदन दिया गया। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी आईटी सेल के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा की आपत्तिजनक कमेंट्स करने वाली आईडी किसकी है और कहां से इसे ऑपरेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *