अलमारी में छुपाकर रखे थे 810 अमेरिकी डॉलर

उज्जैन। हरसिद्धि मंदिर में अमेरिका से आये श्रद्धालु का पर्स चोरी करने वाली महिला को एडवोकेट ने पकड़ लिया। तीन दिन बाद फिर महिला मंदिर में वारदात के इरादे से पहुंची थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अलमारी में छुपाकर रखे 810 अमेरिकी डॉलर जब्त किये है। वारदात को महिला ने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
21 फरवरी को अब्दालपुरा में रहने वाले एडवोकेट इंद्रजीतसिंह पिता प्रहलादसिंह राठौर अमेरिका से आये अपने परिचित राजभाई के साथ हरसिद्धी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उस दौरान राजभाई का विदेशी डॉलर से भरा पर्स चोरी हो गया था। मंदिर में लगे कैमरों को देखने पर पर्स चुराते महिला दिखाई दी थी। जिसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार शाम को एडवोकेट हरसिद्धी मंदिर दर्शन करने पहुंचे तो उक्त महिला दिखाई दी। वह श्रद्धालुओं के साथ वारदात की फिराक में थी। फुटेज से महिला का चेहरा मिलता देख उन्होने महिला को पकड़ लिया और महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। महिला सोनिया पति जितेन्द्र चौहान 34 वर्ष निवासी बापूनगर, हाल पता गांधीनगर आगररोड ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी महेन्द्र उर्फ हल्लू पिता जगबीरसिंह मोहननगर के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 810 अमेरिकी डॉलर और 10 हजार रुपये नगद जब्त किये है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

You may have missed