शराब लेने आया युवक नोटों की गड्डी छीनकर भागा

Indian Currency Rupee 500 Bank Notes Bundle on White Background
उज्जैन। बीती रात शराब लेने आया युवक नोट गिन रहे सेल्समेन के हाथ से नोटो की गड्डी छीनकर भाग निकला। सेल्समेन ने साथी के साथ पीछा किया और युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।
सांवेर रोड दो तालाब के पास शासकीय देशी शराब दुकान पर रात को एक युवक ग्राहक बनकर शराब लेने पहुंचा था। काउंटर पर सेल्समेन संजय पिता महेन्द्र खारवाल नोटो की गिनती कर रहा था। उसके हाथ में 500 की गड्डी थी। युवक ने हाथ अंदर डाला और नोटों की गड्डी छीनकर भाग निकला। सेल्समेन ने अपने साथी जीतू भदौरिया के साथ युवक का पीछा किया और पकड़ लिया। मामले की सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर जा पहुंची थी। युवक को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। उससे नोटों की गड्डी बरामद की गई है, जो 50 हजार की थी। पूछताछ में युवक का नाम संतोष पिता नगजी मालवीय 23 वर्ष निवासी शिव परिसर सार्थक नगर सामने आया। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा 392 का मामला दर्ज किया गया है।