April 28, 2024

आमंत्रण पत्र में विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम ना होने से सियासी बवाल

ब्रह्मास्त्र इंदौर। स्वच्छता में देश में 5 बार परचम फहराने वाले इंदौर शहर में 19 फरवरी को फिर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। यहां एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट बनाया गया है। 150 करोड़ रुपए की लागत बने इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज वर्चुअल लोकार्पण हो रहा है। इसमें गीले कचरे से सीएनजी तैयार की जाएगी। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। उधर
आमंत्रण पत्र में नाम नहीं होने से मचा सियासी बवाल मच गया है।
नगरीय विकास आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि विभागीय मंत्री ने ट्वीट कर दी
स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला दिया है। इंदौर में बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से विभागीय मंत्री का नाम था गायब होने की खबर सोशल मीडिया पर चल पड़ी है।
प्रधानमंत्री यहां मौजूद स्वच्छता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सांसद और 27 राज्यों के स्वच्छता मिशन के डायेक्टर्स शामिल हैं।