जिंदा नदी में फेंका नवजात अज्ञात महिला पर केस

उज्जैन। क्षिप्रा नदी से मिले नवजात बालिका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें उसे जिंदा फेंकने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318 का केस दर्ज कर लिया है। नीलगंगा पुलिस ने लालपुल के नीचे क्षिप्रा नदी से नवजात बालिका का शव 14 जून 2021 को बरामद किया था। जन्म के बाद उसे निर्दर्यों ने फेंक दिया था। मामले में मर्ग कामय कर नवजात का पोस्टमार्टम कराया गया था। बिसरा जांच के लिये फारेंसिक लेब भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पुलिस के पास पहुंची। जिसमें सामने आया कि नवजात को जिंदा अवस्था में फेंका गया था। पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब नवजात बालिका को फेंकने वाली महिला की तलाश शुरु की जाएगी। गौरतलब हो कि एक फरवरी को भी नीलगंगा पुलिस ने इंदौर-नागदा बायपास मार्ग तिरुपति ड्रिम्स कालोनी से नवजात बालिका का शव बरामद किया था। जिसे कुत्तों ने नोंचकर क्षत-विक्षप्त कर दिया था। उसे भी जिंदा फेंकने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने उसे फेंकने वालों का सुराग तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन 10 बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।