2 बदमाशों ने पेट्रोल पम्पकर्मी पर किया चाकू से हमला

उज्जैन। बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने पेट्रोल पम्पकर्मी से रुपयों की मांग की और नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 5 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एमआर-5 मार्ग पर संचालित होने वाले नागेश्वर पेट्रोल पम्प पर सोमवार को बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश पहुंचे थे। दोनों पेट्रोल भर रहे कर्मचारी अंकित पिता गणेशचंद्र कुशवाह 31 वर्ष से एक हजार रुपये देने कहा। कर्मचारी ने पैसे देने से इंकार किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अपने साथी से कहा कि राहुल पैसे नहीं दे रहा है तो एक हजार का पेट्रोल भरवा ले। कर्मचारी ने पेट्रोल भरने से इंकार कर दिया तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया और आगे से पैसे देने के लिये मना करने जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। चाकू लगने से घायल हुए कर्मचारी ने घटना की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की पहचान के लिये पम्प और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। मामले में अंकित की शिकायत पर एक बदमाश नाम राहुल सुनने और दूसरा अज्ञात होने पर दोनों के खिलाफ धारा 327, 324, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की है।

Author: Dainik Awantika