पुलिस सहायता केंद्र पर स्कूली बच्चों ने किया पौधरोपण

तनोड़िया। धरती के लिए सब जुड़ जाए एक पौधा जरूर लगाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान व मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस चौकी में आदर्श प्राथमिक विद्यालय नई आबादी के स्कूली बच्चों के साथ एवं थाना के लिए आरक्षित भूमि पर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ में मिलकर फलदार में आम, इमली व जामुन के पौधे लगाए गए हैं। करीबन 200 पौधों के लिए ट्रिगार्ड लगा कर पौधों कों सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी एसएस परमार,अरविंद सिंह तोमर आरक्षक अर्जुन सिंह जादौन, सैनिक गिरधारीलाल नागदिया, प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौर, शिक्षक भारत सिंह राठौर, गोपाल परमार,ब्रजेश कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राए मौजूद रही।

Author: Dainik Awantika