भारतीय जनता पार्टी ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा

यात्रा का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागृत करना- फिरोजिया

तराना ।  आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र तराना ने तराना नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के समापन पर सांसद अनिल फिरोजिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति तन-मन समर्पित करने की भावना को जागृत करना एवं देशवासियों को राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना, प्रेम की विचारधारा को आगे बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है।
यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से शुरू हुई। यात्रा बस स्टैंड, जवाहर चौक, कुंडी चौराहा होते हुए पुराने पेट्रोल पंप पर पहुँची। यात्रा में युवाजन हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे। यात्रा में बालिकाओं द्वारा सुमधुर घोष का वादन किया जा रहा था वहीं ढोल, डीजे एवं बग्गी में भारत माता का चित्र आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा का जगह-जगह मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया। अन्त में यात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हुई। सभा में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष आकाश बोड़ाना ने दिया। सभा का संचालन मंडल महामंत्री नरेंद्र सोलंकी ने किया। आभार युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश गवली ने माना। पुराने पेट्रोल पंप स्तिथ शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गई।इस अवसर पर यात्रा में पूर्व विधायक ताराचंद गोयल,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उमेश जाट,जिला महामंत्री नाहरसिंह पंवार,जिला उपाध्यक्ष वासुदेव पांडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष सी एम अतुल,भाजपा नेता सतीश मूंदडा,के पी झाला,लक्ष्मणसिंह बडाल,सौदानसिंह सिसोदिया,मण्डल अध्यक्ष आकाश बोड़ाना,डॉ मदन चौहान,ओम राजोरिया,लक्ष्मीनारायण मालवीय,सुभाष जोशी,महेश जोशी,रितेश मूंदडा,विनोद कारपेंटर,शक्तिसिंह परिहार,प्रह्लाद जाजू,विजय जायसवाल,अर्पित बेकारिया,अजय वर्मा, चित्रा वाजपेयी, विनय सोलंकी,अनिरुद्ध नागर,सादिक खान,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी सचिन बोड़ाना ने दी।