दैनिक अवंतिका उज्जैन। भीषण गर्मी के बीच बिजली की लाइन फाल्ट हो रही है। इससे कहीं बत्ती गुल हो रही तो कहीं पानी की समस्या हो रही है। हाल ही में गंभीर डेम पर बिजली की लाइन फाल्ट होने से पुराने शहर की जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो गई और नल नहीं चले। लोगों को पीने के पानी तक के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। 

इस तरह की दिक्कतें रोज आ रही है। बिजली नहीं होने से पानी की टंकियां समय पर नहीं भर पा रही है। और इसके चलते पीएचई को जल प्रदाय करने में परेशानी आ रही है। लोग पानी की समस्या से परेशान है। दो दिन पहले गंभीर क्षेत्र की लाइन फाल्ट होने से टंकियां भर नहीं पाई। पंप नहीं चल पाने के कारण समय पर जल प्रदाय नहीं किया जा सका। रविवार को भी यह समस्या बनी रही। 

इसके पहले दो ट्रांसफार्मर जल गए 

थे तब भी टंकियां नहीं भर पाई थी

जल प्रदाय व्यवस्था में लगातार आए दिन कोई न कोई परेशानी आ रही है। इसी सप्ताह गंभीर के दोनों ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे और बैकअप नहीं होने के कारण भी टंकियां नहीं भर पाने से कई क्षेत्र में देर से पानी सप्लाई किया गया था।