एसपी के निर्देश पर बीडीडीएस टीम द्वारा  चलाया गया चेकिंग अभियान  अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस हुई सक्रिय 

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में असमाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ शहर में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाने हेतु बीडीडीएस टीम द्वारा निरंतर शहर के अलग -अलग स्थानों को चिन्हित कर चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को टीम ने हरसिद्धि माता मंदिर गढ़कालिका मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, संदीपनी आश्रम और जिला न्यायालय परिसर क्षेत्र पर आकस्मिक चेकिंग की ।  धार्मिक स्थलों सहित अन्य जगह पर कोई भी घटना ना घटे इसके लिए पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर यहां की सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं गुरुवार को रात्रि में हरसिद्धि मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। हरसिद्धि मंदिर के बाहर अचानक विद्युत पोल में आग लग गई थी और धमाके की आवाज शुरू हो गई थी। इस वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था और क्षेत्रवासी भयभीत हो गए थे । हालांकि आग की घटना के बाद पुलिस सहित फायर ब्रिगेड व विद्युत मंडल की टीम मौके पर पहुंच गई थी । बताया जाता है कि हादसे में दो बाइक जल गई थी लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने भी इस तरह की घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है और इस तरह कोई हादसा ना हो इसलिए इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं।