आत्महत्या से पहले किसान ने जिस पुलिसवाले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था उसे एसपी ने किया सस्पेंड 

उज्जैन।घटिया के समीप ग्राम में रहने वाले किसान ने खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली थी आत्महत्या करने से पहले मृतक नेएक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था जिसमें उसने उल्लेख किया था  कि उसे पुलिस कर्मी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। अधिकारियों ने इसके बाद जो पुलिसकर्मी किसान को परेशान कर रहा था उसको सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि ग्राम ढाबला रेहवारी में रहने वाले सत्यनारायण पिता रामेश्वर उम्र 55 वर्ष ने बुधवार की सुबह घर से खेत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब किसान सत्यनारायण का पुत्र आकाश अपने पिता को ढूंढते हुए खेत पर पहुंचा तो उसके पिता की लाश फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया तथा किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया था जिसमें मृतक सत्यनारायण ने लिखा था कि उसे अजाक थाने के एएसआई दारा सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तथा उसे थाने पर बुलाकर मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था इस तरह का सुसाइड नोट में लिखकर मृतक ने पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस जांच कर रही थी और इधर एएसआई दारासिंह को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।