चिकित्सकों एवं स्टॉफ को समय पर रोस्टर अनुसार ड्युटी करने के लिए विधायक ने निर्देश दिये

बड़नगर। शासकीय चिकित्सालय के सभा कक्ष में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक पदेन अध्यक्ष एवं विधायक जितेन्द्र उदयसिंह पण्ड्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मॉं सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में सचिव/प्रभारी मेडिकल अधिकारी सुयश श्रीवास्तव द्वारा विधायक पंड्या, डॉ. मधुसूदन राजावत द्वारा नवीन कार्यकारणी सदस्य मांगीलाल बम, दरियाव सिंह नागर, विराग मिश्रा, गजेन्द्र सिंह राजावत, शांतिलाल गोखरू, दिलीप जैन, बहादुर बादशाह, तसद्दुक हुसैन बोहरा का भी पुष्प माला से स्वागत किया गया। समिति द्वारा अस्पताल प्रशासन के विभिन्य प्रस्तावों पर अमल करने का निर्देश दिया। 150 बिस्तरीय नवीन अस्पताल भवन कजलाना का प्रारम्भ करने हेतु समीक्षा बैठक के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन एवं अन्य संबंधित विभागो/जनप्रतिनिधियो को बुलाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में वर्तमान में संचालित अस्पताल भवन का उपयोग नर्सिंग कॉलेज हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही आॅक्सीजन प्लान्ट सिफ्टिंग एवं सुधार हेतु, सायकल स्टैण्ड हेतु नवीन निविदा निकालने हेतु, संस्था के समस्त चिकित्सकों एवं स्टॉफ को समय पर रोस्टर अनुसार ड्युटी करने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर मनोज यादव, जयेश आचार्य, अंकित पाटोदी, नवीन राठोड़, मांगीलाल बारोड़, जितेन्द्र यादव, शासकीय सेवक बालकृष्ण भावसार, दिनेशचन्द्र डोडिया, रविराज यादव, दिनेश पंचौली, सौरभ उपाध्याय व सभी शासकीय सेवक उपस्थित रहे। संचालन कन्हैयालाल वर्फा एवं आभार डॉ.सुयश श्रीवास्तव द्वारा माना गया।