हम सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी जल, पौधे, हेतु कई संघर्ष करेंगी

बड़नगर। आने वाले समय मे कई विकराल विपत्ति पर्यावरण मे आने वाली है हम अभी भी सतर्क नहीं हुए तो हमारी आने वाली पीढ़ी जल, पौधे, हवा, हेतु कई संघर्ष करेंगी। इन समस्याओ से बचने के लिए अभी से ध्यान देना होगा, जल का संरक्षण करना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना होंगे।
यह बात खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल मे जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने उपस्थित जन से कही। ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया नें बताया कि अतिथि के रूप मे जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़, खेल युवा कल्याण विभाग बॉक्सिंग कोच रोशन लाल, पी टी आई शाकिर खान, शांतिलाल सांखला मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत अजित सिंह सोलंकी, अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाडी राधा पाटीदार नें किया। कार्यक्रम का संचालक ब्लॉक समन्वयक महिदपुर रागिनी टांक नें किया। अंत में आभार ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया नें व्यक्त किया।
शुजालपुर। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर निलकंठेश्वर महादेव के सानिध्य में काठिया महाराज तपोस्थली एवं नगर की जीवन दायिनी पुण्य सलिला जमधड़ मैया के पावन तट पर पीपल और वट वृक्ष की पूजन अर्चना कर फ लदार आम एवं अशोक के पौधे रोपकर अभियान की शुरआत की। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जोशी, ओम पंचोली, मनोज शुक्ला, जेके लक्ष्मी सीमेंट के क्षेत्रीय अधिकारी सिंधु तिवारी अश्विन तिवारी ,रविन्द्र जोशी, अजय तिवारी सहित आदि अन्य उपस्थित प्रकृति प्रेमियों ने वर्षा ऋ तु में पौधे लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से संदेश दिया की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना नितांत आवश्यक है। पेड़ पोधों के मध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। हरित शुजालपुर, स्वच्छ शुजालपुर, स्वस्थ शुजालपुर के लक्ष्य की ओर अग्रसर परशुराम सेना ब्राह्मण समाज शुजालपुर द्वारा चलाए गए अभियान को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में शामिल करने के लिए समस्त सामाजिक संगठनों, विभिन्न एनजीओ एवं निजी विद्यालय महाविधालय आदि अन्य संस्थाओं को जोड़कर पोधा रोपण कार्य के लिए जनजागरण चलाकर एक परिवार एक पोधा रोपण कराकर उसकी सुरक्षा का संकल्प पत्र भी भरवाकर पौधे की जीवन भर रक्षा करने की शपथ दिलवाई जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के निदेर्शानुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति शुजालपुर के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति शूजालपुर एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश इरशाद अहमद, एसडीएम शुजालपुर अर्चना कुमारी, अभिभाषकगण सहित न्याायलय कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्हेल । उन्हेल भीषण गर्मी के तापमान को देखते हुए और हमारे जीवन में आॅक्सीजन की कितनी आवश्यकता है इसी बात को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रेस क्लब उन्हेल द्वारा न्यू बस स्टैंड स्थित गंगा बाग मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर मंदिर परिसर में पीपल, बेलपत्र, जामुन के पौधे रोपे गए इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा, तहसीलदार रामविलास वाक्तलिया, थाना प्रभारी राम सिंह भामोर, प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्मल सोलंकी, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकर पटेल, पूर्व पार्षद दिनेश सोलंकी, डॉ.ओम बैरागी, मंदिर पुजारी बालकृष्ण उपाध्याय (लाला गुरु) एवं आला अधिकारियों के साथ प्रेस क्लब उन्हेल के पत्रकार साथीगण पद्माकर पाध्ये, चैन सिंह रघुवंशी, सतीश सोनी, अविनाश उपाध्याय, दीपक पोरवाल, एडव्होकेट शुभम सोलंकी, दीपक पाल, गोविंद सलित्रा, पदम मालवीय, अनिल कपासिया, नितेश वर्मा, डॉ. लोकेश पाटीदार, नीरज खमोरिया, रोहित सांखला, बाबूलाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खिलचीपुर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राजगढ़ विकास खण्ड खिलचीपुर छापीहेड़ा सेक्टर की नवांकुर संस्था श्री देवनारायण लोक कल्याण शिक्षा समिति खिलचीपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर औषधि नीम का पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर सरपंच रमेश जी तंवर और नवांकुर संस्था प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ,श्रीमती शोभा शर्मा ,एम एस डब्ल्यू की छात्रा दिव्यांशी शर्मा कार्यक्रम समन्वयक सूरज दांगी विधालय प्रांगण में पोधा रोपण किया गया , वही जन जागरुक के लिए लोगो को एक पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया एवं पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मेंढ़की रोड स्थित गोविंद गौ रक्षा धाम गौशाला परिसर में सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 5 जून से 15 अगस्त तक यह पौधारोपण की श्रृंखला सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पैरालीगल वोलेंटियर्स, शहर की सामाजिक संस्थाएं प्रथम दिवस से लेकर तय दिनांक तक पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी सेवाएं देंगे। बुधवार को मेंड़की रोड स्थित गोविंद गौ रक्षा धाम गौशाला परिसर में जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने बताया कि श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति की अध्यक्ष सुश्री रुखमणी परमार, उपाध्यक्ष पदमसिंह पवार, घनश्याम मोदी, सदस्य चंद्रकांत नीमा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया।