दोस्तों के साथ गये 2 नाबालिगों की नायन डेम में डूबने से मौत -देर शाम पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाले शव

उज्जैन। नागदा तहसील के ग्राम नायन में बने डेम में बुधवार 2 नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। देर शाम खबर मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की और आधे घंटे में उनके शव बाहर निकाल लिये गये। दोनों के साथ कुछ दोस्त भी थे, जिनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बिरलाग्राम थाना प्रभारी दीनबंधू सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम नायन में डेम बना हुआ है, जहां गर्मी के दिनों में काफी लोग नहाने के लिये पहुंच रहे है। बुधवार शाम 6.30 बजे खबर मिली कि डेम में 2 नाबालिग डूब गये है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। आधे घंटे में दोनों को बाहर निकाल लिया गया। नाबालिग चंदन पिता राजू 16 वर्ष निवासी आजादनगर और कृष्णा उर्फ करण पिता दीपक 16 वर्ष निवासी ग्राम रईगढ़ा हाल मुकाम बालीपुरा होना सामने आये। दोनों के परिजन और क्षेत्रवासी भी डेम पहुंच गये थे। इस दौरान सामने आया कि दोनों नाबालिग कुछ दोस्तों के साथ दोपहर 2 बजे डेम पर पहुंचे थे। सभी डेम में नहा रहे थे कुछ देर बाद दोनों डूब गये। उनके साथ आये दोस्त उनके पानी से बाहर नहीं आने पर भाग निकले थे। शाम को परिजनों को खबर लगी तो डेम पहुंचे थे, उसके बाद पुलिस तक खबर पहुंची। थाना प्रभारी के अनुसार दोस्तों का पता लगाया जा रहा है ताकि घटना के बारे में सही जानकारी सामने आ सके। मामले में मर्ग कायम किया गया है। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।