स्वीकृत 5 संजीवनी क्लीनिक का लंबित कार्य एक सप्ताह में करवाएं

प्रमुख सचिव श्री पोरवाल ने की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यकमों एवं गतिविधियों की समीक्षा

 

-स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनिटरिंग करें

 

 

उज्जैन। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के पयवेक्षण हेतु  प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग विवेक कुमार पोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान श्री पोरवाल ने ए टू जेड कार्यो को सिरे से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि

बैठक में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये हैं कि उज्जैन शहरी क्षेत्र में स्वीकृत संजीवनी क्लिनिक मे से शेष 5 संजीवनी क्लिनिक का पेंडिंग कार्य निर्धारित समयावधि एक सप्ताह में संबंधित से समन्वय कर पूरा कराया जाए। जहां  चिकित्सक उपलब्ध नही है वहां पर नियमानुसार प्रकिया का पालन कर चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उज्जैन शहरी क्षेत्र में समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं शतप्रतिशत प्रगति हेतु निरन्तर सुपरविजन कर मॉनीटरिंग किया जाए।

एएनसी पंजीयन को लेकर निजी अस्पतालों को नोटिस-

उज्जैन शहरी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के ए.एन.सी. पंजीयन की प्रगति निर्धारित लक्ष्य अनुसार न होने के कारण निर्देश दिये गये कि उज्जैन शहर के प्रायवेट अस्पतालों को इस हेतु नोटिस जारी करे एवं नोटिस में उल्लेख करें कि यदि प्रायवेट अस्पतालों के द्वारा ए.एन.सी. पंजीयन व अन्य रिपोर्ट निर्धारित समयावधि मे पूर्ण नही की जाती है तो उनका लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेंगी।

9 एवं 25 तारीख को गर्भवती शिविर लगाएं-

प्रतिमाह दिनांक 09 व 25 को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर मे नियमानुसार गर्भवती महिलाओं को जांच एवं उपचार की सेवायें प्रदान की जाये। विशेषकर जिले की हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनको शिविर मे जांच एवं उपचार का लाभ दिलवाये एवं इसकी रिपोर्टिंग भी करे। संबंधित अधिकारी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की नियमित रूप से मॉनीटरिंग। जिले में होने वाली मातृ मृत्यु की रिपोर्ट निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार समयावधि मे करने के निर्देश दिये गये एवं मातृ मृत्यु का रिव्यू कर सुधारात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा एवं इसका रिकार्ड संस्थावार संधारित करने के भी निर्देश दिये गये। परिवार कल्याण कार्यकम के अन्तर्गत अस्थाई व स्थाई साधनों की निर्धारित समयावधि मे लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्देश दिये गये। दो बच्चों वाले दम्पतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करने हेतु भी निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्रहितग्राहियों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए निर्देश दिये गये।

एनसीडी प्रगति पर नाराजी जताई-

एन.सी.डी. कार्यकम के अन्तर्गत सिविल अस्पताल माधवनगर उज्जैन में प्रगति संतोषजनक नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिये गये सिविल अस्पताल माधवनगर सहित जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाएँ निर्धारित लक्ष्य अनुसार एन.सी.डी. की प्रगति सुनिश्चित करें एवं इसकी निरन्तर मॉनीटरिंग भी करे। जिले मे क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत नोटिफिकेशन एवं टेस्टिंग बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने हेतु भी निर्देश दिये गये साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र में भी बच्चों की टीबी की जांच हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।