एजेंटी देने से इंकार करने पर किया जानलेवा हमला

उज्जैन। बस एजेंटी को लेकर रविवार को ट्रेवल्स मैनेजर पर 2 बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में मैनेजर को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश कर रही है। नानाखेड़ा थाने के एसआई आर.एल. भगत ने बताया कि ओम रेस्टोरेंट के पास बाबा बाल हनुमान ट्रेवल्स की बसे इंदौर-उज्जैन के बीच चलती है। जिसका मैनेजर सोहन पिता उमरावसिंह ठाकुर 39 वर्ष है। सुबह उसके पास राजकुमार उर्फ कालू और जितेन्द्र उर्फ जीतू भाटी पहुंचे और बस एजेंटी के नाम पर 200 रुपये की मांग करने लगे। सोहन ने देने से इंकार किया तो राजकुमार ने हॉकी और जीतू ने चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू का गहरा घाव लगने पर सोहन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। दोनों हमलावर मौके से भाग निकले। चाकूबाजी होने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। बताया जा रहा है दोनों हमलावर नानाखेड़ा बस स्टेंड पर एजेंसी के नाम पर बस चालकों से रुपये मांगते हैं। एसआई भगत के अनुसार मामले में दोनों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने की धारा 307, हफ्ता वसूली की धारा 327, गाली गलौच करने की धारा 294, 34 में केस दर्ज किया गया है।